लड़की ने किया कमर तेरी लैफ्ट राइट हालै` पर कमल का डांस ,अदाओं से जीता लोगों का दिल
Feb 24, 2023, 15:55 PM IST
Girl dance video: हरियाणा के फेमस' सिंगर अजय हुड्डा ' के चाहने वालों की कमी नहीं है. देश भर में लोग उनके गानों पर डांस करते नजर आते रहते हैं. हाल ही में एक लड़की डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की वाइट सूट में 'अजय हुड्डा 'के फेमस गाने 'कमर तेरी लैफ्ट राइट हालै ' पर गजब डांस करती हुई नज़र आ रही है .देसी गर्ल ने अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है.आप भी देखिए वायरल डांस वीडियो ....