शॉर्ट स्कर्ट में रोड पर लड़की ने चली बहकी चाल, यूजर्स बोले `कर दिया कमाल`!
Nov 26, 2022, 13:55 PM IST
Girl bold Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी सॉन्ग धूम मचा रहे हैं. फिलहाल में एक लड़की का डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की रोड पर शॉर्ट स्कर्ट पहने बहकी चाल चल रही है. लड़की की बोल्डनेस की हर तरफ चर्चा हो रही हैं, 'लेफ्ट राइट' सॉन्ग पर लड़की के ठुमके देख यूजर्स भी दिल हार बैठे...सोशल मीडिया पर वीडियो खूब रंग जमा रहा है. देखिए वायरल गर्ल वीडियो....