Namrita Malla Song:`तबला` गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस, देखें शानदार स्टेप्स का वीडियो
Jan 04, 2023, 23:38 PM IST
Tabla Song Reels: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.जिसमें एक लड़की ने खेसारी लाल यादव और नमृता मल्ला के सुपरहिट गाने 'तबला' में बहुत शानदार ठुमके लगाए हैं.बता दें कि लड़की की ठुमके इतने कमाल के हैं कि कई लोगों ने इनकी तुलना इस गाने में डांस करने वाली नमृता मल्ला से कर दी है.