Khargone: कुत्ते ने ले ली बच्ची की जान,गर्दन को दबोचा,घटना से सदमे में लोग
Oct 22, 2022, 12:54 PM IST
Girl Died After Dog Bites: खरगोन जिले के बकावा गांव में उस समय लोग हड़कंप में आ गए.जब पांच साल की बच्ची की कुत्ते ने गर्दन दबोच ली. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए मगर कुत्ते ने बच्ची की गर्दन को नही छोड़ा.बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया गया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. जिला अस्पताल में लहूलुहान मासूम ने दम तोड़ दिया.बच्ची घर से किराना दुकान चाकलेट लेने जा रही थी. इसी दौरान कुत्ते ने उसकी गर्दन दबोच ली.बच्ची का पिता खेत में मजदूरी करता है. घटना से पूरा गांव में सदमे में हैं.