Girl Yoga: योग दिवस पर लड़की का स्पेशल योगा, योग के अंदाज में कार में हुई दाखिल!
Jun 21, 2023, 16:00 PM IST
Girl Yoga in Car: सोशल मीडिया पर लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कार में बैठने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है, लोग इसे आज के दिन काफी शेयर कर रहे हैं, और लिख रहे हैं कि लड़की योगा दिवस के मौके पर इस तरह से कार में बैठ रही है, लोगों ने लड़की को लेडी रामदेव बाबा भी बता दिया, देखें वीडियो