Reel का चक्कर पड़ा भारी! लड़की को मुंह की खानी पड़ी! Viral हुआ Funny Video
Mar 21, 2023, 20:32 PM IST
Ladki Ka Funny Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो सामने आया है. इसमें वो कैमरे के सामने खड़े होकर रील बनाने के लिए आगे बढ़ती है तभी वह फिसलकर मुंह के बल गिरती है. जिसके बाद लड़की अपना मुंह पकड़कर बैठ जाती है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसके मजे लेकर मीम बना रहे हैं. आपभी देखें वीडियो...