Girlfriend ने दिया धोखा, तो युवक ने खोली बेवफा चायवाला नाम से दुकान, देखिए VIDEO
May 06, 2023, 09:22 AM IST
एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद बेवफा चाय वाला (bewafa chai wala) नाम से दुकान खोल दी. इस चाय के ठेले में प्रेमी जोड़े, प्यार में धोखा खाने वाले और दिलजलों के लिए 10 रुपए की चाय मिलती है. इसके आलावा चाय की मिठास के साथ लोगों को फ्री में टिप्स भी दी जाती है. प्रद्युमन का कहना है कि प्यार में धोखा खाने के बाद लोग डिप्रेशन में आकर खुद की लाइफ बर्बाद कर बैठते है. लेकिन उसने स्टार्टअप का सोचा. देखिए Video