रोड पर लड़की ने कहा `तेरे नाम अपना हार्ट कर दिया` सुन यूजर्स पड़े सोच में?
Dec 07, 2022, 10:33 AM IST
girl dance: आजकल सोशल मीडिया पर डांस वीडियो ने कहर ढा रखा है. ऐसे ही एक लड़की के डांस मूव्स ने जनता को बार -बार देखने पर मजबूर ही कर दिया है. 'दिली वाली गर्लफ्रेंड' सॉन्ग पर इतने जबरदस्त डांस मूव्स देख यूजर्स भी जमकर वाह वाही कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....