Sapna Choudhary: ट्रेडिशनल ड्रेस में लड़की ने `हलवा शरीर` पर किया धांसू डांस, लोग हुए दीवाने
Feb 19, 2023, 21:04 PM IST
Sapna Choudhary song dance: हरियाणवी गाने इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. हाल ही में आए सपना चौधरी के गाने 'हलवा शरीर 'पर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. उसमें से ही एक वीडियो बहुत सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक लड़की ने हरियाणवी ड्रेस पहन कर छत पर धांसू डांस किया है. लड़की के गजब के ठुमके देख कर सब उसके फैन हो गए हैं और वीडियो को बहुत शेयर कर रहे हैं.