लड़की ने किया `तेरे इश्क में नाचेंगे` गाने पर झन्नाटेदार डांस, लोग बोले- ये सही था, देखिए VIDEO
Jan 16, 2023, 15:44 PM IST
सोशल मीडिया पर डांस के बहुत सारे वीडियो वायरल होते है. इसी कड़ी में एक लड़की (girl dance) का डांस स्टेप्स तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की तेरे इश्क में नाचेंगे (Tere ishq me nachege) गाने पर जमकर डांस कर रही है. लोगों को युवती का डांस स्टेप्स काफी पसंद आ रहा है. देखिए video