लड़की ने छुटाए मैथ टीचर के पसीने..! हक्का-बक्का हुई क्लास; लोग बोले- ये गणित की हत्या है
girl math solving tricks: फेसबुक पर Vikas Kumar नाम के बंदे ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक लड़की मैथ टीचर के सवाल का जवाब दे रही है. शिक्षक ने उसे पर 28 में 7 का भाग देने के लिए कहा था. लड़की जिस तरह से सवाल को हल कर उत्तर को सिद्ध करती है. उससे टीचर का दिमाग चकरा जाता है. वहीं रील वायरल होने पर लोग कह रहे हैं कि गणित हम शर्मिंदा हैं, तेरी कातिल जिंदा है. कुछ लोग कह रहे हैं ये गणित की हत्या है.