Gwalior: निहारिका ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, कड़े संघर्ष से पाया मुकाम
Sep 29, 2022, 17:13 PM IST
कराटे में अपना हुनर दिखाने के लिए एक लड़की जब बाहर निकली तो समाज और रिश्तेदारों ने उसके बारे में काफी अनर्गल बातें की. इन सब की परवाह न करते हुए उसने कड़ा संघर्ष किया और अब लंदन में सम्पन्न हुई 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप की सीनियर केटेगरी में कांस्य पदक जीत कर अपने शहर का नाम रोशन किया.