scary voice: बॉयज हॉस्टल में लड़की की डरावनी आवाज ने उड़ाए होश! डर से लड़के भागे घर Video Viral
May 12, 2023, 14:55 PM IST
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में इन दिनों भूत की अफवाह फैली है. यहां रात के समय लड़की की हंसने की डरावनी आवाज आ रही हैं. हॉस्टल मे जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता. बताया जा रहा कि इस सब के बाद हॉस्टल खाली हो गया. जब पुलिस पहुंची तो फिर आवाज आई, लेकिन अब पुलिस और कॉलेज प्रशासन इसे अफवाह बता रहा है. देखिए video