लड़की ने सांप को ही बना लिया रबर बैंड! जूड़े में बांधा तो हुआ कुछ ऐसा
Nov 16, 2022, 15:11 PM IST
Girl tied snake on head: सोशल मीडिया में एक सांप वाडियो सामने आया है. इसमें एक लड़की सांप को किसी रबर बैंड सा अपने जूड़े में बांध लेती है. पहली नजर में देख सभी लोग धोखा खा जाते हैं को वो सच में कोई रबर बैंड है या सांप. खैर लड़की का ये डेंजर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो और इसका मजा लें. बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को snake._.world नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.