Dance Viral Video: सूट में लड़की ने किया Amazing Dance, जमकर लगाए ठुमके
Mar 19, 2023, 21:56 PM IST
Main Gori Tu Kala Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस के वीडियो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इसलिए हरियाणवी डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सूट पहने एक लड़की ने रुचिका जांगिड़ के हरियाणवी गाने 'मैं गोरी तू काला' (Main Gori Tu Kala ) पर गजब का डांस किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhawna_jaatni_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है.