Desi Ladki Ka Dance: बीच सड़क लड़की लगा रही थी धांसू ठुमके, तभी हो गया कुछ ऐसा
Dec 25, 2022, 23:53 PM IST
Girl Dance Insta Reels: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है .जिसमें एक लड़की ने सलमान खान की मूवी के गाने 'जवानी कब तक छुपाओगी रानी' में कमाल के ठुमके लगाए. लड़की ने बीच सड़क पर गजब के ठुमके लगाए हैं. बता दें कि तभी वहां से एक स्कूटी में सवार दो लोग गुजर रहे थे. हालांकि इससे लड़की ने परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ा.