Dance Video: लड़कियों की जोड़ी ने किया छम्मक छल्लो गाने पर ऐसा डांस, रियल एक्ट्रेस के मूव्स भूले लोग
Dance Video: फेमस बॉलीवुड सॉन्ग छम्मक छल्लो पर दो लड़कियों का डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग रियल एक्ट्रेस का डांस भूल गए. वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है, जहां दो लड़कियों ने मिलकर धांसू पर्फॉर्मेंस दी. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.