`पायल है छनकाई` पर लड़कियों के डांस ने मचाया तहलका, यूजर्स कर रहे तारीफ
Oct 19, 2022, 17:19 PM IST
Girls dance: सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो छाये हुए हैं. ऐसे ही लडकियों के डांस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियां बॉलीवुड सांग पर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. 'पायल है छनकाई' पर कमाल का डांस देख हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. डांस यूजर्स को आ रहा बेहद पसंद, वीडियो हो रहा जमकर viral