रोड पर लड़कियों के `छमक-छमक` डांस ने यूजर्स का जीता दिल, देखिए!
Nov 20, 2022, 12:33 PM IST
Girls road dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस वीडियो जमकर छाये हुए हैं. ऐसे में एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें दो लड़कियां रोड के किनारे गजब का डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 'छमक-छमक' गाने पर लड़कियों का डांस देख पब्लिक के भी कदम रुक गये. शानदार डांस मूव्स की हर तरफ चर्चा हो रही है. आप भी देखिए अब तक का सबसे जबरदस्त वायरल डांस वीडियो....