जिया-रे सॉन्ग पर लड़कियों ने किया बेहद खूबसूरत डांस, यूजर्स हुए फैन
Oct 05, 2022, 13:11 PM IST
Girls dance: सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बीच रोड पर शानदार डांस का वीडियो लोगों का मन मोह रहा है. जिया-रे सॉन्ग पर इतना खूबसूरत डांस देख हर कोई फैन हो गया. प्यारे मौसम में लड़कियों का डांस यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. देखिए डांस का प्यारा वायरल वीडियो....