लड़कियों ने बॉलीवुड सॉन्ग पर गरबा कर यूजर्स को बनाया फैन, देखिए
Sep 27, 2022, 09:33 AM IST
girls garba: नवरात्री शुरू होते ही इंटरनेट पर गुजराती गरबा डांस वीडियो ने तूफान मचाना शुरू कर दिया है. लोग अलग- अलग स्टाइल में गरबा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं जिन्हें यूजर्स बेहद पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे ही लड़कियों के इस गुजराती लुक में गरबा डांस के तो लोग फैन हो गये हैं, बॉलीवुड सॉन्ग पर इतना शानदार ओर जबरदस्त गरबा शायद ही आपने देखा होगा. देखिए शानदार गरबा वायरल वीडियो.....