Girls Group Dance: रेणुका पंवार के गानों पर लड़कियों ने दिखाए मूव्स, इस स्टेप से जीत लिए दिल
Feb 19, 2023, 14:55 PM IST
Girls Group Dance: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर इन दिनों रेणुका पंवार का गाना' चटक मटक 'काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.वायरल वीडियो में तीन लड़कियों ने दामन पहनकर रोड पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में लड़कियों के डांस मूव्स देखकर सब का दिल जीत लिया है .