पहाड़ पर लड़कियों ने लगाए चौके-छक्के, खुद को Video शेयर करने से नहीं रोक पाए आनंद महिंद्रा
Jan 24, 2024, 11:34 AM IST
Viral Video: आपने कई लोगों को क्रिकेट खेलते देखा होगा जिससे उसके प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है जिसमें लड़किया कई लेवल पर क्रिकेट खेलते नजर आ रही है. आनंद महिंद्रा ने लिखा है-India takes cricket to another level. Or should I say many ‘levels’….देखे ये वीडियो..