नाच गाना छोड़ो..! देखो लड़कियों के संस्कार; फैन न हुए तो नाम बदल देना
Ye Hai Sanskar: आज के दौर में जब आधी युवा पीढ़ी, नाच गाने और मस्ती भरी वीडियो देखने में व्यस्त है. ऐसे में दो स्कूली लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडियो में जमकर वायरल हो रह है. इसमें लड़कियां एक रिक्शा वाले की मदद करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धूम में एक रिक्शा वाला अपने वाहन को धक्का लगा रहा है. तभी दो स्कूली लड़कियों ने उसे सहारा दिया. एक न रिक्शा चालक के सिर पर छाचा लगा दिया और एक न उसके वाहन को धक्का लगानी शुरू कर दिया. आपभी देखें संस्कारों का ये प्यारा वीडियो.