लड़कियों ने होटल में मचाया बवंडर, Video ने कर दिया हाल बेकार!
Dec 01, 2022, 22:44 PM IST
Girls Ghagra dance: सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो जमकर छा रहे हैं. ऐसे ही लड़कियों के इस डांस वीडियो को देख आपका दिन ही बन जायेगा. 'हाय रे मेरा घाघरा' सॉन्ग पर लड़कियो का शानदार डांस लोगों का दिल छू रहा है. रेड घाघरा पहन होटल में डांस वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है, सोशल मीडिया पर भी वीडियो धमाल मचा रहा है....