Utility: मुखड़े पर चश्मा, फिर मास्क का लगना, लेंस पर आती है भाप तो इस तरीके से बचना
Nov 21, 2020, 02:10 AM IST
इस समय कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. सरकार ने लोगों के बगैर मास्क घर से निकलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मास्क लगाना बेहद आवश्यक है, लेकिन चश्मे के साथ कई लोगों को मास्क लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मास्क लगाने के बाद जब हम सांस छोड़ते है तो चश्मे पर भाप जम जाती है और इससे धुंधला दिखाई देने लगता है. अगर आप भी ऐसी ही दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो इस वीडियो में आपकी समस्या का समाधान है आप इसे आजमा के देख सकते है. देखें पूरा video