जिंदगी की सबसे बड़ी सीख देती है ये Video! जीवनभर की सीख
Jul 25, 2022, 13:20 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बाज बकरी को दबोचने का प्रयास करता दिख रहा है लेकिन बकरी भी हार नहीं मान रही है. बकरी गिरते-पड़ते पूरी ताकत से बाज से बचने का प्रयास करती दिख रही है. हालांकि बाज भी बकरी को छोड़ने के मूड में नहीं था लेकिन बकरी की हिम्मत के आगे उसे हार माननी पड़ी. इस वीडियो में जिंदगी की बहुत बड़ी सीख छिपी हुई है कि वक्त कितना भी मुश्किल हो लेकिन मेहनत और अपनी कोशिशों में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. बकरी और बाज की इस रोमांचक लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.