शुक्रवार को लगा बकरा बाजार, BJP विधायक को आ गया गुस्सा, जानिए वजह
Apr 28, 2023, 11:30 AM IST
देवास-उज्जैन फोरलेन सड़क पर बकरा बाजार की भीड़ को लेकर भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर दुर्घटना की आशंका जताई हैं. उन्होंने लिखा कि देवास से उज्जैन जाने वाला फोरलेन सडक मार्ग जो कि अतिव्यस्तम भी है. हर शुक्रवार को बकरा हाट बाजार लगता है. सडक पर जाम लगा रहता है और दुर्धटना की संभावना भी बनी रहती है. कलेक्टर देवास हाट बाजार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर भूमि अधिग्रहण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें.