अब सोना खरीदते समय रहें सावधान! अप्रैल से Gold खरीदने के नियम में हो रहा बड़ा बदलाव, जानिए
Mar 04, 2023, 19:44 PM IST
Gold Hallmarking Jewellery: (Gold) सोना और ज्वैलरी (Jewellery) खरीदने और बेचने वालों के लिए बड़ी खबर है. नए नियम लागू होने के बाद एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग (Alphanumeric Hallmarking) ही मान्य होंगे. इसके बिना सोना नहीं बिकेंगे. बता दें कि सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की थी. देखिए वीडियो.