आर्म फोर्स के जवानों के लिए खुशखबरी, 7th पे कमीशन वाला वेतन बढ़ेगा VIDEO
Sep 05, 2022, 16:00 PM IST
बालाघाट में सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले कि हमने तय कर दिया है. हमारे आर्म फोर्स के जवानों का छठवां वेतन आयोग, सातवां वेतन आयोग और सरकार तो कई बार पैसा बचाने की कोशिश करती है. छठवां ही देते रहो, सातवें पर आओ ही मत. हमने सीधे निर्देश दिए कि इधर उधर का नहीं चलेगा. आर्म फोर्स के जवानों का 7वां कमीशन वाला वेतन बढ़ेगा. देखिए VIDEO