MP के लिए खुशखबरी: ग्वालियर में `परी` ने जन्मे तीन बच्चे, कैमरा देख किया ये इशारा
Nov 01, 2022, 12:03 PM IST
Good News: मध्य प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है. ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान "जू' में बब्बर शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. प्रबंधन ने जानकारी दी की 30 अक्टूबर को रात 12 बजे ‘परी’ नाम की एशियाई शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. ये तीनों शावक ‘परी’ एवं शेर ‘जय’ की संतान हैं. इन शावकों के जन्म से पार्क में खुशी का माहौल है. हालांकि अभी इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. पर्यटकों को इनके दीदार के लिए अभी करीब 1 माह का इंतजार करना होगा.