पुलिस की व्यवस्था को खुलेआम चुनौती, युवकों के चाकू दिखाने का वाडियो वायरल
Jan 04, 2023, 13:21 PM IST
open challenge to Indore police: इंदौर में पुलिस व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी जा रही है. ऐस लिए की युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो खुलेआम चाकू लहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो 31 दिसंबर की रात की बताया जा रहा है. सवाल बड़ा इसलिए भी हो जाता है कि नए साल के जश्न में कोई खलल न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने 1000 की पुलिस बल के साथ 12 आईपीएस अफसरों को सड़क पर तैनात किया था. उसी रात एक हत्या हो गयी थी. अभी वायरल हो रहा वीडियो एलआईजी चौराहे से विजय नगर के बीच का बताया जा रहा है. इसमें बाइक पर उल्टा मुंह करके एक युवक चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहा है.