गोरी नागोरी के डांस ने तोड़ सपना चौधरी का रिकॉर्ड, वीडियो उड़ा देगा नींद
Oct 18, 2022, 15:33 PM IST
Viral video: Gori Nagori के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचाया हुआ है. सपना चौधरी के बाद हरियाणा की फेमस डांसर में गोरी नागोरी का ही नाम आता है. जिस तरफ सपना के कमरतोड़ डांस की जनता फैंन है, उसी तरह गोरी भी अपने स्टेज तोड़ डांस के लिए काफी फेमस है. फिलहाल में इनका एक दमदार डांस स्टेज पर गदर मचा रहा है. गोरी का व्हाइट सूट में स्टेज तोड़ डांस जनता में खूब जोश जगा रहा है. आप भी देखिए वायरल हरियाणवी डांस वीडियो....