गोरी नागोरी ने कहा `इशारों पे नचाना छोड़ दे` तीखे तेवर देख यूजर्स के उड़े होश
Oct 21, 2022, 02:22 AM IST
Gori Nagori: सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का डांस वीडियो खूब रंग जमा रहा है. देसी छोरी का बोल्ड अंदाज हर किसी की धड़कने बढ़ा रहा है. 'इशारों पे नचाना छोड़ दे' गाने पर देसी गोरी का डांस देख फैंस बेहाल हो गए. हरियाणवी गाने पर घाघरे में चांद जैसी चमकी गोरी, यूजर्स भी लट्टू हो गये. सोशल मीडिया पर डांस वीडियो रंग जमा रहा है. आप भी देखिए कमाल का डांस वायरल वीडियो...