Gori Nagori Viral Dance Video : साउथ के सुपरहिट सॉन्ग पर गोरी नागोरी के बेहतरीन डांस मूव्स , Fans ने की जमकर तारीफ़
Mar 07, 2023, 01:42 AM IST
Gori Nagori Viral Dance Video : फेमस राजस्थानी ( Famous Rajasthani dancer) डांसर गोरी नागोरी अपने जबरदस्त डांस की वजह से जानी जाती हैं और फैन्स को उनके डांस वीडियो बहुत पसंद आते हैं. इस बीच गोरी नागोरी ( Gori Nagori) का एक पुराना वीडियो बहुत सुर्खियां बटोरे रहा है. वीडियो में गोरी तमिल ( Tamil Song) गाने ' टम टम ' (Tum Tum) पर मज़ेदार डांस के साथ मस्त एक्सप्रेशन देती हुए नजर आ रही है. गोरी के फैन्स को उनका यह वीडियो और डांस करने का स्टाइल बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.