गोरी नागोरी ने हॉट ड्रेस पहनकर Baby Calm Down गाने पर लगाए ठुमके, लोगों को खूब पसंद आ रहा गोरीना को ये अंदाज
Jun 06, 2023, 15:00 PM IST
सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी काफी चर्चीत हैं. वे अकसर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती हैं, जो कि लोग देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गोरी ने शेयर किया है. वीडियो में वे Calm Down गाने के सिंगर Rema के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है और Calm Down गाने पर डांस कर रही हैं. देखें वीडियो