Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने इस गाने पर वीडियो बनाकर कर दी गलती, यूजर्स उड़ा रहे हैं खूब मजाक
Apr 19, 2023, 16:02 PM IST
Gori Nagori latest Video: गोरी नागोरी को नहीं जनता हैं. राजिस्थान और हरयाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी अपने इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने डांस के काफी वीडियो शेयर करती रहती हैं. गोरी अपने डांस से काफी चर्चाओं में रहती हैं. अब डांसर गोरी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे sekret गाने जो की Albania का हैं. उस पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया हैं, जिसका यूजर्स काफी मजाक बना रहे है. देखिए वीडियो.