`गोरी नाचे` पर गोरी नागोरी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, 5 हजार यूजर्स ने लुटाया प्यार
Oct 19, 2022, 11:11 AM IST
Gori Nagori jim dance: इन दिनों इंटरनेट पर हरियाणा की मशहूर डांसर गोरी नागोरी के वीडियो काफी ट्रेंड में हैं. स्टेज से लेकर सोशल मीडिया हर जगह ये अपने डांस से गर्दा उड़ा रही है. हरियाणवी गाना 'गोरी नाचे' पर गोरी का जिम सूट में कमरतोड़ डांस देख हर कोई उनका दीवाना हो गया. यूजर्स भी गोरी का डांस देख उनके फैन हो गये. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है...