गोरिल्ला के Dance Step देख भौचक्के हुए लोग! बोले- लगता है डांस क्लास से आया है
Apr 04, 2023, 17:53 PM IST
Gorilla Vigorous Dance: शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला पुष्पा मूवी के 'श्रीवल्ली' वाला हुक स्टेप (srivalli hookstep) कर रहा है. इसे इंस्टग्राम पर dinesh_adhi से शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि लगता है गोरिल्ला डांस क्लास से आया है.