ये कैसी गोवर्धन पूजा? इंसानों के ऊपर दौड़ाई गईं गौ माता, देखें वीडियो
Oct 26, 2022, 12:55 PM IST
उज्जैन से करीब 60 से 70 किलामीटर की दूरी पर स्थित बड़नगर तहसील के ग्राम भिडावद में गोवर्धन पूजन पर्व पर अनूठी आस्था देखने को मिली. गांव में सुबह गायों का पूजन किया गया, पूजन के बाद लोग जमीन पर लेट गए और उनके ऊपर से गाय दौड़ाई गईं. मान्यता है की ऐसा करने से मन्नतें पूरी होती है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है.