MP News: सिंचाई परियोजनाओं में लापरवाही पर सख्त सरकार, सीएम ने कहा काम में तेजी लाओ!
Jun 14, 2023, 11:44 AM IST
Madhya Pradesh News: सिचाई परियोजना में लापरवाही करने वाली पर शिवराज सरकार काफी शख्स है. काम धीरे-धीरे होने पर सरकार ने नाराजगी जताई है, और चेतावनी दी है कि काम को समय पर पूरा करे वरना सरकार कड़े एक्शन लेगी.