Viral Video: राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अनोखा अंदाज! जमीन पर बैठे, फिर दोना-पत्तल में खाया भोजन
Governor Mangubhai Patel Viral Video: मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज विदिशा जिले के गंजबासौदा विकासखंड के अंतर्गत डिंडोली पहुंचे. आकांक्षी जिले और विकासखंड में शामिल डिंडोली में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया. राज्यपाल और अन्य अतिथियों ने पीएम जनमन योजना के हितग्राही अर्जुन सहारिया के घर भोजन किया. खास बात यह रही कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जमीन पर बैठकर पत्तों से बने दोना-पत्तल में भोजन का आनंद लिया.