Viral Dance Video: गार्डन में दादियों ने किया एक साथ डांस, हूबहू हुक स्टेप्स देख यूजर्स बोले `वाह`
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग 'बादल बरसा बिजुली' पर दादियों का डांस वीडियो सामने आया है. इसमें एक गार्डन में एक साथ कई दादी खड़ी होकर गाने के ट्रेंडिंग हुक स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो देख यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.