कलाकार ने बापू को ग्रीन गांधी बना दिया, देखिए मनमोहक तस्वीर
Aug 14, 2021, 20:10 PM IST
आजादी की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक खास तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें, मूर्तियां और कलाकृतियां तो आपने बहुत देखी होंगी, पर छिंदवाड़ा के ग्रीन गांधी...आपका मन मोह लेंगे, आंखों में बस जाएंगे. छिंदवाड़ा की संस्था कीर्तीश केयर फाउंडेशन ने ग्रीन गांधी प्रोजेक्ट के तहत मशहूर रंगोली आर्टिस्ट रजत गढ़ेवाल से ग्रीन गांधी को तैयार कराया है. 15 हजार पौधे का इस्तेमाल किया गया है.