दूल्हे के दोस्त ने बारात में तोड़ा दम, नाचते वक्त आया हार्ट अटैक Video Viral
Jan 19, 2023, 07:33 AM IST
रीवा: शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक बाराती की हृदयघात से मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक UP के कानपुर जिले से रीवा बारात आई थी. यहां नाचते समय दूल्हे का दोस्त गिर गया. इसके बाद वह उठ नहीं पाया. हादसे के बाद दोस्त तुरंत युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. देखिए viral video