दुल्हन को देख दुल्हा हार बैठा अपना दिल, बारातियों के सामने कर दिया प्रपोज, रोमांटिक अंदाज में डांस कर लूटी महफिल
May 16, 2023, 13:26 PM IST
इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है . ऐसे में इंटरनेट पर दूल्हा और दुल्हन के काफी वीडियो वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंचता है. लेकिन वो जैसे ही दुल्हन को देखता है दिल हार जाता है. वो मौके पर ही रोमांटिक डांस करना शुरू कर देता है. डांस के दौरान एक ऐसा भी मौका आता है जब दूल्हा जेब से गुलाब का फूल निकालता है और भरी महफिल में दुल्हन को थमा देता है. उसके अंदाज पर सभी इंप्रेस हो गए.