CM शिवराज के रोड शो में खड़े-खड़े बेहोश हो गए सांसद, देखें वीडियो
Jul 09, 2022, 19:31 PM IST
रतलाम में दूसरे चरण में सीएम के रोड शो में अजीब घटना हो गई. सीएम शिवराज सिंह के साथ रोड शो में शामिल रतलाम सांसद गुमान सिंह की तबीयत बिगड़ गई. सीएम के वाहन में खड़े-खड़े सांसद बेहोश हो गए और नीचे गिर पड़े. घटना से आसपास खड़े लोग हक्के-बक्के रह गए. पास खड़े महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल व सुरक्षा कर्मियों ने गुमान सिंह को संभाला. हालांकि कुछ देर बाद स्वास्थ्य सामान्य होने वापस सांसद मंच पर पहुंच गए.