Guna Accident: BJP नेताओं को कार ने रौंदा! रात में मिलने पहुंचे सिंधिया, दर्दनाक घटना CCTV में कैद
Guna Accident: गुना शहर के मीनाक्षी हॉस्पिटल के पास बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़े तीन बीजेपी नेताओं को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. कार सवार दोनों युवक शहर के एक प्राइवेट फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट हैं. जो लोग देर रात शराब के नशे में तेज गति से कार चला रहे थे. बता दें कि एबी रोड के किनारे मीनाक्षी हॉस्पिटल के सामने बीजेपी चुनाव कार्यालय के बाहर खड़े तीन बीजेपी नेताओं को कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे उछलकर कई फीट दूर जा गिरे. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रात में घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.