Guna Seat: `महाराज` के प्रचार के लिए गलियों में `महारानी`! जानिए हाथों पर मेहंदी लगवा क्या लिखवाया?
Guna Lok Sabha Elections: गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, प्रतिदिन नुक्कड़ सभाओं एवं दूसरे टू डोर जनसंपर्क में जुटी हुई हैं. आज उन्होंने मूंगावली विधानसभा के कई ग्रामों में जनसंपर्क किया है. उन्होंने पिछले कई दशकों से सिंधिया परिवार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में याद दिलाया. साथ ही उन्होंने मेहंदी भी लगवाई और उसमें 'दिल से सिंधिया' लिखवाया.