गुना का सिंहासन ! `महाराजा` की `राजा` को चुनौती! सिंधिया ने किया किले में सेना जुटाने का ऐलान
Guna Lok Sabha seat: बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. सिंधिया ने दिग्विजय का नाम लिए बिना उन पर सियासी चढ़ाई का ऐलान किया है. आपको बता दें कि शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्गी के गढ़ राघौगढ़ में सियासी चढ़ाई का ऐलान किया. गुना लोकसभा में सभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान.सिंधिया कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले, मैं किले में सेना ला रहा हूं. कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी सेना तैयार रखें. सिंधिया ने बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.